साथ निभाना साथिया फेम तान्या शर्मा का ये है ड्रीम रोल, जल्द दिखेंगी वेब सीरीज में
तान्या शर्मा जो साथ निभाना साथिया और उड़ान जैसे सीरियल्स में दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी हैं. वो अब नज़र आएंगी एक वेब सीरीज में जिसका नाम है “वन्स अपॉन अ वेडिंग”. ये दिसंबर में नेटफिलिक्स या अमेजन पर रिलीज़ हो सकती है. अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए तान्या ने कहा ,“मेरा अपकमिंग प्रोजेक्ट है “वन्स अपॉन अ वेडिंग” जिसे फ्यूचर फ्रेम प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है.”
”ये प्रोजेक्ट नेटफिलिक्स या अमेजन पर रिलीज़ हो सकती है और ये एक रॉयल वेडिंग डाक्यूमेंट्री है और इसमें फिक्शन ड्रामा भी है, इसकी शूटिंग हमने जयपुर में की और इसके 2 सीजन होंगे और पहले सीजन की शूटिंग हो चुकी है और ये नवंबर या दिसंबर तक रिलीज़ होगी.”
इसके आलावा तान्या एक म्यूजिक विडियो में नजर आएंगी. इस बारे में तान्या ने बताया, “मैंने अभी समीर के साथ एक म्यूजिक विडियो किया है जो इस हफ्ते में रिलीज़ हो जाएगा और मैं एक और वेब सीरीज जिसका नाम है “मिनी बम” कर रही हूं, जो दिसंबर में रिलीज़ होगी. डेली सोप की बात करूं तो मैं फिलहाल कोई डेली सोप नहीं कर रही हूं क्योंकि मुझे कुछ ऐसा रोल चाहिए जो मेरे पर्सनालिटी को मैच करें और इसके अलावा मेरी बहन के साथ जो मेरा यूट्यूब चैनल है उसकी शूटिंग करती रहती हूं.”
अपने ड्रीम रोल को लेकर उन्होंने कहा “मैं कुछ ऐसा प्ले करना चाहती हूं जो क्वीन में कंगना ने किया था, ऐसा कुछ मेरा ड्रीम रोल होगा.”