लड़की ने नहीं की दोस्ती तो अश्लील फोटो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, चढ़ा पुलिस के हत्थे
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो एक लड़की की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डालकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती का फोन नंबर भी शेयर कर दिया था.
यह घटना दिल्ली के सीआर पार्क इलाके की है. आरोपी ने पहले युवती के नाम से फेसबुक पर कई फेक अश्लील अकाउंट बनाए और उस पर उसकी तस्वीर डाल दी. आरोपी ने लड़की की अश्लील फेसबुक प्रोफाइल बनाने के बाद फोन करके उससे गंदी बातें भी कीं.
जांच के दौरान साइबर सेल की टीम ने फेसबुक और दूसरे ऐप पर प्रोफाइल बनाने वाले युवक की जब जानकारी हासिल की तो चौंक गई. युवक पीड़ित युवती के साथ ही नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था. आरोपी के मोबाइल के जरिए पुलिस उस तक पहुंची.